Chhattisgarh B ed Apply Online 2023 – छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल सीजी व्यापम के द्वारा हर वर्ष छत्तीसगढ़ बीएड में एडमिशन हेतु हर वर्ष छत्तीसगढ़ प्री बीएड एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा इस वर्ष भी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है जिसके आवेदन फॉर्म भर आने स्टार्ट हो गए हैं एवं अंतिम तिथि 28 मई 2023 है आज के इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ b.Ed से संबंधित आवश्यक जानकारी देने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए गा किस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ बीएड से संबंधित आवश्यक जानकारी आपको प्राप्त होंगे
सीजी प्री बीएड एप्लीकेशन फॉर्म 2023 जरूरी तारीखें
छत्तीसगढ़ बीएड 2023 | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 13 मई 2023 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि | 28 मई 2023 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि | 29 मई से 31 मई 2023 |
सीजी प्री बीएड 2023 की योग्यता
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा छत्तीसगढ़ b.Ed कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिस टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का नीचे दिए गए योग्यता एवं मापदंड के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है आपको नीचे दिए गए मापदंडों को पूरा करते हुए एवं दी गई शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर लेनी चाहिए ताकि आप योग्य है या नहीं छत्तीसगढ़ बीएड करने के लिए इसकी जानकारी आपको प्राप्त हो सके
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
सीजी प्री बीएड एप्लीकेशन फीस 2023
केटेगरी | फीस |
जनरल | रु. 0 |
ओबीसी | रु. 0 |
एससी / एसटी | रु. 0 |
सीजी प्री बीएड फॉर्म भरने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”छत्तीसगढ़ बीएड फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है” answer-0=”छत्तीसगढ़ बीएड फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 मई 2023 है ” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”छत्तीसगढ़ बीएड की एग्जाम कब होगी” answer-1=”छत्तीसगढ़ बीएड परीक्षा का आयोजन 17 जून 2023 को किया जाएगा ” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”क्या हम छत्तीसगढ़ में बिना बीएड प्रवेश परीक्षा दिलाए एडमिशन ले सकते हैं” answer-2=”नही” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]