What Is Google Help Me Write And How To Use It in hindi

Google Help Me Write  गूगल ने 10 मई 2023 को कैलिफोर्निया में गूगल के इवेंट का आयोजन हुआ था जिस आयोजन मैं गूगल की तरफ से एक कमाल का फीचर लाया गया है जैसे गूगल मैजिक एडिटर हो या बाढ़ (BARD AI) हो या गूगल हेल्प मी राइट फीचर और गूगल डॉक्स में देने वाला है इसकी मदद से काफी काम आसान हो जाएगा और हमारा समय भी बचेगा जानिए गूगल हेल्प मी राइट का इस्तेमाल कैसे करना है

What is google help me write and how to use it in hindi

क्या है गूगल हेल्प मी राइट ( what is Google Help me Write)

गूगल हेल्प मी राइट ईमेल लिखने में मदद करने वाला एक एआई है जो आपके फ्रॉम टू को समझ कर लिखने में आपकी मदद करेगा जैसे अगर आप एक ईमेल लिखते हैं तो आप किसी को शादी में इनवाइट करने के लिए लिखना चाहते हैं तो आपको गूगल हेल्प में राइट फीचर पर क्लिक करके शॉर्ट में एक क्वेरी लिखनी होगी जैसे कि आप क्यूरी लिखेंगे हेल्प मी राइट टूल में आपके द्वारा दिए इंस्ट्रक्शन के हिसाब से पूरा मेल दिख जाएगा गूगल हेल्प मी राइट टूल आपको पूरा ईमेल लिख करके दे देगा आप चाहे तो उस ईमेल को एडिट कर सकते हैं अपने हिसाब से

गूगल हेल्प मी राइट स्मार्ट फीचर बहुत ही अच्छा एवं सहायक गूगल के द्वारा लांच किया गया टूल है जिससे हम ईमेल लिख सकते हैं बेहद ही आसानी से यह हमारा समय बचाएगा गूगल की तरफ से जारी किया गया यह फीचर बहुत ही लाभदायक है

गूगल हेल्प मी राइट का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Google Help me write)

  • सबसे पहले आपको गूगल ईमेल या फिर गूगल डॉक्स ओपन करना होगा
  • उसके बाद आपको ईमेल पर हेल्प में राइट का एक्सेस है तो आपको ईमेल और गूगल डॉक्स में यह फीचर दिखाएगा
  • अब आपको हेल्प मी राइट ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रोम्ट (Query) डालना होगा
  • आपके दिए गए परंपरा इंस्ट्रक्शन के हिसाब से गूगल हेल्प मी राइट फीचर कुछ ही सेकंड में इमेल लिख करके दे देगा
  • अब आप उसकी मेल को एडिट कर और आउटपुट तैयार कर सकते हैं एवं उस ईमेल को सेंड कर सकते है

भारत में गूगल हेल्प मी राइट फीचर कब आएगा

भारत में गूगल हेल्प मी राइट फीचर अभी कुछ ही यूजर के लिए जारी किया गया है दरअसल अभी इस टोल पर काम चल रहा है कंपनी जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी

Leave a Comment